Tribehool टीम को जोहार...
आज की यह तस्वीर ईवा लकड़ा जोकि रांची में रिसर्च स्कॉलर और आदिवासी मुद्दों पर सक्रिय रहती है, के जन्मदिन पर आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ, वैसे यह निजी संदेश है, लेकिन tribehool टीम के लिए विशेष भी है। इसके माध्यम से संदेश देना चाहता हूँ पूरे देश के ट्राइब को एक साथ आना होगा तथा एक दूसरे को जानना और समझना होगा। हम सभी आदिवासी कबीले किसी न किसी रूप में एक-दूसरे से संबंध रखते है। इसके बावजूद हम अपने क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र के आदिवासी कबीलों से कोई संबंध नहीं रखते है और ना ही ऐसा करने के इच्छुक रहते है जोकि आदिवासियत की मूल भावना सामूहिकता को छिन्न-भिन्न कर देती है।