Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कालीबाई भील डूंगरपुर जिले के रास्तापाल गाँव की रहने वाली थी. अंग्रेजो के दबाव में डूंगरपुर राज्य में विद्यालयों के संचालन की मनाही थी. प्रजामंडल ने अन्यायपूर्ण तरीके से विद्यालयों को बंद करने का विरोध किया और औपनिवेशिक शासन की समाप्ति की मांग की. प्रजामंडल के कार्यकर्ताओं पर डूंगरपुर के राजा द्वारा अत्याचार किया जाने लगा और उन्हें जेल में डाल दिया.
इसी प्रकार एक विद्यालय नानाभाई खाट के घर पर संचालित था. राज्य पुलिस 19 जून 1947 को रास्तापाल आई. नानाभाई खांट ने विद्यालय बंद करने से मना कर दिया. पुलिस ने बर्बरतापूर्वक नानाभाई खांट की पिटाई कर दी और उन्हें जेल भेज दिया, पुलिस की चोटों से नानाभाई खांट की मृत्यु हो गई. इससे लोगों में असंतोष की भावना में और वृद्धि हुई.
पुलिस ने विद्यालय के अध्यापक सेंगाभाई रोत भील को इसलिए मरना आरम्भ कर दिया, क्योकि उसने नानाभाई खांट की मृत्यु के बाद विद्यालय अध्यापन जारी रखा था. अध्यापक को पुलिस ने अपने ट्रक के पीछे बाँध दिया और इसी अवस्था में उसे घसीटते हुए रोड पर ले आए. विद्यालय की किशोर बालिका कालीबाई से यह देखा नही गया. पुलिस के मना करने के बाद भी वह ट्रक के पीछे पीछे दौड़ी और उस ट्रक से रस्सी को काटकर अपने अध्यापक को अंग्रेजो से मुक्त कराया. इससे पुलिस अत्यधिक क्रोधित और उत्तेजित हो गई. जैसे ही कालीबाई अपने अध्यापक सेंगाभाई को उठाने के लिए झुकी, पुलिस ने कालीबाई के पीठ पर गोली दाग दी. कालीबाई गिरकर अचेत हो गई. बाद में डूंगरपुर के चिकित्सालय में उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस की इस बर्बरता एवं विद्यालय की एक किशोर बालिका की अन्यायपूर्ण तरीके से हत्या से भीलों में जबर्दस्त असंतोष फ़ैल गया. लगभग 12 हजार लोग हथियारों सहित एकत्र हो गये. महारावल डूंगरपुर पर दवाब बनाया जाने लगा कि वह प्रजामंडल के कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा करे और भीलों के समूह को शांत करे और उन्हें लौटाने के लिए राजी करे. अब रास्तापाल में 13 वर्षीय कालीबाई की प्रतिमा स्थापित है. उनकी शहादत की स्मृति में अब भी यहाँ प्रतिवर्ष शहादत के दिन मेला लगाया जाता है. और लोग इस अमर शहीद बाला कालीबाई को श्रद्धासुमन अर्पित करते है.
DID YOU KNOW?
.
.
It's much harder to estimate how many of them are edible
#facts #nature #tribehool
😲😘👏🏽Weekend Value Combos available online only every weekend👍🏼. 🛍️ Order Online Now.
https://d-humara173.dotpe.in
#हमारा
If you want light to come into your life, you need to stand where it is shining.
🤘☀️.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
#tribehool
मध्यकालीन संत गुरु जाम्भोजी का पर्यावरणीय चिंतन - ऐतिहासिक बलिदान गाथा। | #tribehool
रूपा तिर्की की मौत मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब, परिजनों को सुरक्षा देने का दिया निर्देश

.
.
.
.
.
#trending #tribehool #roopatirkey #suicidecase #news
With With Rahul Baski
Bangladesh removed Reservation for the government jobs after protests
Read the full article here : https://www.ndtv.com/world-new....s/bangladesh-prime-m
.
.
.
.
.
With Rahul Baski