रोटियों की ख़ातिर

Comments · 2076 Views

मैं काफी समय से असमंजस में था, की इसे पोस्ट करूँ या नहीं | इसका साधारण सा कारण मेरी अनिश्चिता थी तरह तरह की |
मेर??

इन रोटियों की ही तलाश में ही
वे आये थे गाँव से उजड़कर शहर में
रोटियों की ही ख़ातिर उन्होंने
फ़ैक्टरी में लोहा गलाया
और गलाया अपना हाड़मांस
 
अचानक रोटी की तलाश में
वे फिर से गाँव की ओर रुखसत हुए
लेकिन इससे पहले कि वे रोटी खा पाते
उनके गलाये गए लोहे की
पटरियों और पहियों के बीच
कुचल दिया गया उनका हाड़मांस

 

 

 

संदर्भ - 8 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सो रहे 16 मजदूर ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए। फोटो में दिख रही रोटियां उन्हीं में से किसी मजदूर की है। यूं तो यह मौतें एक दुर्घटना के तौर पर दर्ज होंगी पर यह संस्थागत हत्याएं हैं। पूरे देश में मजदूरों मेहनतकशों के आज हाल बेहाल हैं। सरकार ने लॉक डाउन तो कर दिया पर मजदूरों के लिए कहीं पर कोई सुविधा नहीं है। ज्यादातर जगहों पर स्वयंसेवी संगठन या कुछ उदार हृदय लोग मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं पर जाहिर है कि वह पूरे देश के मजदूरों के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकता। फासीवादी सरकार और अमानवीय प्रशासनिक अमले के लिए अभी भी मजदूर सिर्फ एक संख्या ही रहेंगे। इसके बाद भी वह उनके लिए कुछ करने वाले नहीं हैं।.....

Comments
saroj marandi 4 yrs

😔😔😔

 
 
Rano Majhi 4 yrs

🙏🏼 very well written ✨