Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
हुल होने वाला है
________________________
उठो, जागो, सचेत हो जाओ
अच्छे से देखो - पहचानो
हमारे दुश्मन आ चुके हैं
हमारे संताल समाज के बीच !
चलो संगी - साथियों तैयार हो जाओ,
संगी तुम भी साथ आओ,
कपि, कुल्हाड़ी, तीर - धनुष
कसकर पकड़ लो,
नगाड़े की आवाज आ रही है,
चारों तरफ गूँज रही,
हुल के वीर - सपूत
सभी घर से निकल रहे हैं
संगी - साथियों ! चलो साथ तुम
हुल होने वाला है!
_________
हिन्दी :- मेरे और पार्वती और लीना द्वारा !❤🌸
#हूल_दिवस
ये तस्वीर मुझे फेसबुक के माध्यम से मिला। बहुत खुबसूरत है। अपने समाजिक वेश-भूषा के साथ " #अल_अनल\" लिपि भी समिल है।
वाह ! ❤❤❤
हम हुल करेंगे
------------------------------------
जल जंगल और जमीन हमारा,
उसमें अवैध कब्जा तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।
देश हमारा, शासन तुम्हारा,
हक हमारा, नाजायज अधिकार तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।
खेत, खलिहान और अनाज हमारा।
उसमें बेहिसाब लगान तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।
मेरे देश में, मानवीय वेश में।
शासन के नाम पर शोषण तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।
आज भी यदि केनाराम जीवित हो,
उठ के आए यदि महेश लाल ।
तब तो हम हुल करेंगे।।
मेरे वीरों के प्रतिमा तोड़ोगे,
शांत स्वाभाव समाज को छेड़ोगे।
तब तो हम हुल करेंगे।।
अबु:आ दिसोम अबु:आ राज के लिए,
स्वाभिमान और आत्म सम्मान के लिए।
निश्चित ही हम हुल करेंगे।।
अपने हक और हकूक् के लिए,
वर्तमान और उज्वल भविष्य के लिए।
फिर से हम हुल करेंगे।।
********** हुल जोहार ***********
🙏🙏
✍️ सुशिल म. कुवर।
SANTAL HUL 1855-56
#huldivas
#santalrevolt
#santalrebellion
#santal
#sidokanhu
#sidokanhumurmu
#wewantst
#weareindigenious
@himantabiswa @narendramodi @CMOfficeAssam @PMOIndia
अंग्रजों खिलाफ आजादी की पहली लडाई और जल, जंगल, जमीन की हिफाजत के लिए आदिवासी विरों ने दे दी अपनी कुर्बानी
http://adivasiyodha.blogspot.c....om/2022/06/blog-post