Tapan Saren changed his profile picture
3 yrs

image
Rajendra Tudu changed his profile picture
3 yrs

image

हुल होने वाला है
________________________

उठो, जागो, सचेत हो जाओ
अच्छे से देखो - पहचानो
हमारे दुश्मन आ चुके हैं
हमारे संताल समाज के बीच !
चलो संगी - साथियों तैयार हो जाओ,

संगी तुम भी साथ आओ,
कपि, कुल्हाड़ी, तीर - धनुष
कसकर पकड़ लो,

नगाड़े की आवाज आ रही है,
चारों तरफ गूँज रही,
हुल के वीर - सपूत
सभी घर से निकल रहे हैं
संगी - साथियों ! चलो साथ तुम
हुल होने वाला है!

_________

हिन्दी :- मेरे और पार्वती और लीना द्वारा !❤🌸

#हूल_दिवस

image
Ravi Ranjan Tudu changed his profile picture
3 yrs

image

ये तस्वीर मुझे फेसबुक के माध्यम से मिला। बहुत खुबसूरत है। अपने समाजिक वेश-भूषा के साथ " #अल_अनल\" लिपि भी समिल है।
वाह ! ❤❤❤

image

हम हुल करेंगे
------------------------------------
जल जंगल और जमीन हमारा,
उसमें अवैध कब्जा तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।

देश हमारा, शासन तुम्हारा,
हक हमारा, नाजायज अधिकार तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।

खेत, खलिहान और अनाज हमारा।
उसमें बेहिसाब लगान तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।

मेरे देश में, मानवीय वेश में।
शासन के नाम पर शोषण तुम्हारा।
तब तो हम हुल करेंगे।।

आज भी यदि केनाराम जीवित हो,
उठ के आए यदि महेश लाल ।
तब तो हम हुल करेंगे।।

मेरे वीरों के प्रतिमा तोड़ोगे,
शांत स्वाभाव समाज को छेड़ोगे।
तब तो हम हुल करेंगे।।

अबु:आ दिसोम अबु:आ राज के लिए,
स्वाभिमान और आत्म सम्मान के लिए।
निश्चित ही हम हुल करेंगे।।

अपने हक और हकूक् के लिए,
वर्तमान और उज्वल भविष्य के लिए।
फिर से हम हुल करेंगे।।

********** हुल जोहार ***********
🙏🙏
✍️ सुशिल म. कुवर।

image
Hembram Koda changed his profile picture
3 yrs

image

SANTAL HUL 1855-56
#huldivas
#santalrevolt
#santalrebellion
#santal
#sidokanhu
#sidokanhumurmu
#wewantst
#weareindigenious
@himantabiswa @narendramodi @CMOfficeAssam @PMOIndia

image

अंग्रजों खिलाफ आजादी की पहली लडाई और जल, जंगल, जमीन की हिफाजत के लिए आदिवासी विरों ने दे दी अपनी कुर्बानी

http://adivasiyodha.blogspot.c....om/2022/06/blog-post

आदवस वर : अगरज खलफ आजद क  पहल लडई और जल, जगल, जमन क हफजत क लए आदवस वर न द द अपन करबन

आदवस वर : अगरज खलफ आजद क पहल लडई और जल, जगल, जमन क हफजत क लए आदवस वर न द द अपन करबन

अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई के रूप में मनाया जाता है  हूल  क्रांति  दिवस  30 जून को मनाया जाता है। इसे संथाल विद्रोह भी कहा जाता ...